गुजरात विधानसभा चुनाव:PM मोदी बोले-गुजरात मेरी मां और मैं इसका बेटा

0

(Hindustan)

गुजरात में भाजपा के चुनाव प्रचार की रफ्तार बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को खुद को इस राज्य का बेटा बताया। उन्होंने कहा, ‘गुजरात मेरी मां है और मैं इसका बेटा हूं। इसने मुझे मजबूती दी, यहां के लोगों ने मेरे अंदर की अच्छाई को पाला-पोसा है।’ मोदी ने कच्छ जिले के भुज, राजकोट के जसदां, अमरेली के चलाला और सूरत के पास कोडादारा में रैलियों के साथ ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार शुरू किया। उन्होंने मतदाताओं से भावुक होते हुए कहा, ‘मैं इस मिट्टी में जन्मा हूं, आप गुजराती मेरी खूबी खामियों को जानते हैं। गुजराती उन लोगों को नहीं बख्शेंगे जो उसके बच्चे पर हमले बोल रहे हैं। उन्होंने लोगों से कहा, आपने मुझे बेटे के रूप मे आगे बढ़ने, आकार देने, मजबूती देने में मदद की है।’

विपक्ष को आड़े हाथों लिया
उन्होंने चीन, लश्कर-ए-तैयबा, हाफिज सईद, सर्जिकल स्ट्राइक और भ्रष्टाचार से जुड़े मुद्दों पर विपक्षी कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पाक में एक आतंकी की रिहाई की सराहना की। उन्होंने पूछा, डोका ला गतिरोध के दौरान वह चीनी राजदूत से क्यों गले मिले?साथ ही कहा, सर्जिकल स्ट्राइक पर आप चुप रह सकते थे।

क से कमल
भाजपा के चुनाव चिह्न कमल का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा, क से कच्छ होता है और क से कमल होता है। मैं गुजरात की जनता का आशीर्वाद लेने आया हूं और यहां किसानों की मेहनत को सलाम करता हूं। मोदी ने कहा कि साल 2001 के भूकंप में हमने यहां बहुत काम किया।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com