(DJ)
गुजरात चुनाव की तारीख के नजदीक आते ही भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी अभियान की तारीखों का भी एलान हो गया है। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मोदी 27 नवंबर से अपना चुनावी बिगुल बजाएंगे। सौराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में 27 और 29 नवंबर को वे आठ रैलियों को संबोधित करेंगे।
गुजरात भाजपा के प्रभारी भुपेंदर यादव ने कहा कि 27 नवंबर की सुबह को मोदी कच्छ जिले के भुज में लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे राजकोट जिले के जसदान, अमरेली जिले के धारी और सुरत जिले के कामरेज में रैलियां करेंगे। वहीं 29 नवंबर को मोदी सोमनाथ के पास मोर्बी और प्राची गांवों, भावनगर के पालिटाना और दक्षिणी गुजरात के नवसारी में रैलियां करेंगे।
यादव ने कहा कि हर रैली इस प्रकार से आयोजित की जा रही है जिससे उसमें पांच से छह अन्य विधानसभाओं के लोग भी आ सकें। गुजरात विधानसभा की 182 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण का चुनाव जहां 9 दिसंबर वहीं दूसरे चरण का चुनाव 14 दिसंबर को होगा।