गुजरात में समयपूर्व विधानसभा चुनाव करवा सकती है भाजपा

0

(AU)

भाजपा को यूपी और उत्तराखंड में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद राजनीतिक हलकों में ऐसी अटकलें हैं कि पार्टी गुजरात में विधानसभा चुनाव समय से पहले कराने का दांव खेल सकती है।आधिकारिक तौर पर भले ही भाजपा ऐेसी किसी संभावना से इनकार कर रही हो लेकिन पार्टी और विपक्ष के कुछ नेताओं का मानना है कि गुजरात में ऐसा हो सकता है। राज्य में दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन चर्चा है कि यहां जुलाई अथवा सितंबर में चुनाव कराए जा सकते हैं।

यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद गुजरात में समयपूर्व चुनाव कराए जाने की संभावना के सवाल पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा, पार्टी को पांच साल के लिए जनादेश मिला है और सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। राज्य में चुनाव दिसंबर में ही होंगे।

हालांकि भाजपा सूत्रों का कहना है कि गुजरात की मौजूदा राजनीतिक स्थिति को देखते हुए कुछ भी संभव है। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले अपने गृह राज्य में चुनाव जीतना पीएम नरेंद्र मोदी के लिए काफी अहम होगा। चुनाव को लेकर कोई भी फैसला पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह करेंगे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com