(AU)
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव किया है। वर्तमान विधायकों के टिकट काटने के बजाय पार्टी ने उनमें भरोसा जताया है, वहीं जातीय समीकरणों का भी खासा ध्यान रखा गया है।
पार्टी ने पटेलों की नाराजगी को थामने के लिए पहली लिस्ट में 14 पटेलों को टिकट दिया है तो उत्तर गुजरात की रणनीति के मद्देनजर ठाकोर और चौधरी बिरादरी को साधने की कवायद की गई है। इस बिरादरी के प्रमुख नेताओं को पार्टी ने पहली ही लिस्ट में टिकट थमाया है।
राज्यसभा चुनाव में भाजपा का दामन थामने वाले 8 विधायकों में से पार्टी ने केवल 5 विधायकों को मैदान में उतारा है तो पूर्व कांग्रेस नेता विट्ठल रादड़िया के पुत्र जयेश रादड़िया को पार्टी ने दोबारा से मैदान में उतारा है। भाजपा की 70 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में केवल 4 महिलाओं को ही टिकट नसीब हुआ है।