गुजरात में पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी भाजपा

0

(AU)

इस साल के अंत में होने जा रहे गुजरात विधानसभा चुनाव भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ेगी। यह जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दी। उनका मानना है कि मोदी के गृह राज्य में होने जा रहा चुनाव भाजपा के लिए ‘प्रतिष्ठा की लड़ाई’ है।पार्टी राज्य विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन का जोखिम नहीं उठा सकती है, क्योंकि मोदी की देशभर में लोकप्रियता का आधार ही ‘गुजरात का विकास मॉडल’ है और इसी के चलते देश के मतदाताओं ने उन्हें वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री के पद पर बैठाया। मोदी के प्रधानमंत्री बनने और उनके करीबी अमित शाह के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद गुजरात में भाजपा के पास कोई ऐसा जननेता नहीं रह गया है, जो अपने बूते पार्टी को विधानसभा चुनाव जीता सके।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com