(DJ)
गुजरात में पहले चरण के चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही राज्य में चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी। इसके साथ ही राज्य के कुल 33 जिलों में से 19 जिलों में पहले चरण के मतदान वाली 89 सीटों के लिये उम्मीदवार आज से नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।
इस चरण के लिये नामांकन की अंतिम तारीख 21 नवंबर और नामांकन वापस लेने की समयसीमा 24 नवंबर तय की गयी है। दूसरे चरण में बाकी 93 सीटों पर चुनाव के लिये 20 नवंबर को अधिसूचना जारी की जायेगी। दूसरे चरण के लिये उम्मीदवार 20 से 27 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे और 30 नवंबर तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे। गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों और दूसरे चरण में 93 सीटों पर चुनाव कराया जायेगा। जबकि नतीजे 18 दिसंबर को घोषित किये जाएंगे।