गुजरात में आज पीएम मोदी की चार रैलियां

0

(AU)

अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं। इसके लिए पीएम कल रात को सूरत पहुंचे। वह आज धरमपुर (वलसाड), भावनगर, जूनागढ़ और जामनगर में रैली करेंगे।
बता दें कि इससे पहले पीएम ने कल भी गुजरात में रैलियों को संबोधित किया था। अपनी सभी रैलियों में पीएम के निशाने पर कांग्रेस रही। मोदी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर बचे बवाल का भी जिक्र किया था। मोदी बोले कि कांग्रेस दो भाईयों को आपस में लड़वा रही है।

यहां पीएम शहजाद पूनावाला और उनके भाई तहसीन पूनावाला का जिक्र कर रहे थे। दरअसल, शहजाद ने अध्यक्ष पद के चुनाव को फिक्स बताकर राहुल की जीत को पक्का बताया था। इसपर शहजाद के भाई तहसीन ने उनसे सभी रिश्ते तोड़ लेने तक की बात कह दी थी। मोदी ने बिना किसी विपक्षी पार्टी का नाम लिए यह भी कहा था कि जिस किसी को बुलेट ट्रेन से दिक्कत है, वह बैलगाड़ी का इस्तेमाल कर सकता है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com