गुजरात चुनाव:भाजपा मिशन 150 के लिए आधे नए चेहरे उतारेगी

0

(Hindustan)

गुजरात में मिशन 150 का लक्ष्य हासिल करने के लिए भाजपा आधे से ज्यादा नए चेहरे चुनाव मैदान में उतार सकती है। मौजूदा विधायकों में भी 40 से 45 के टिकट काटे जा सकते हैं। भाजपा अपने उम्मीवारों की सूची अगले सप्ताह तैयार कर लेगी, जिस पर हिमाचल प्रदेश के चुनाव के बाद केंद्रीय चुनाव समिति अपनी मुहर लगाएगी।
गुजरात में बीते दो दशकों से सत्ता संभाल रही भाजपा इस बार भी पूरी सजगता व ताकत से चुनाव लड़ रही है। पार्टी विरोधी दलों कोई मौका नहीं देना चाहती है। सत्ता विरोधी माहौल की काट के लिए बड़ी संख्या में मौजूदा विधायकों के टिकट भी काटे जाने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार पार्टी के अपने व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अंदरूनी सर्वे के आधार पर लगभग आधी सीटों पर नए चेहरे उतार सकती है। राज्य में 40 से ज्यादा मौजूदा विधायक का टिकट कट सकता है।
सूत्रों के अनुसार पार्टी के मौजूदा 22 पाटीदार विधायकों में से भी कुछ के टिकट काटे जा सकते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल के चुनाव लड़ने को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। 75 साल की उम्र पार कर चुके विधायकों को टिकट देने या न देने पर अभी फैसला नहीं हुआ है। आनंदी बेन उसी श्रेणी में आती हैं।

प्रदेश नेतृत्व के साथ शाह करेंगे चर्चा
राज्य में जिला स्तर उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब प्रदेश स्तर पर हर सीट के लिए केवल एक नाम तय किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इस सप्ताह के आखिर में और अगले सप्ताह प्रदेश के प्रमुख नेताओं के साथ उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देंगे। इसके पहले वे प्रदेश के कई विधानसभा सीटों का दौरा कर खुद वहां का जमीनी जायजा लेंगे। सूत्रों के अनुसार शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी एक एक सीट को लेकर चर्चा करेंगे। इसके बाद सूची को दिल्ली में 14-15 नवंबर को संभावित केंद्रीय चुनाव समिति की मंजूरी के लिए लाया जाएगा।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com