(AU)
कांग्रेस से नजदीकियां बढ़ा रहे गुजरात के प्रमुख पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की मुश्किलें चुनाव से पहले ही बढ़ने लगी हैं। कोर्ट ने हार्दिक पटेल और लालजी पटेल के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है। बुधवार को गुजरात के विसनगर सेशन कोर्ट ने तोड़-फोड़ के मामले में हार्दिक पटेल के खिलाफ ये वारंट जारी किया है।हार्दिक समेत उनके साथियों पर भाजपा विधायक ऋषिकेश पटेल के कार्यालय में तोड़-फोड़ करने का आरोप है।
बता दें कि अभी हाल ही में गुजरात सरकार ने पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के खिलाफ तिरंगे के अपमान करने का केस वापस ले लिया था। हार्दिक पर दो साल पहले (19 अक्टूबर 2015) तिरंगे के अपमान का केस दर्ज हुआ था।