गुजरात के पाटन में भिड़े दो संप्रदाय के लोग

0

(AU)

गुजरात के पाटन जिले के वडवाली गांव में दो पक्षों के बीच हुई सांप्रदायिक झड़प में एक युवक की मौत हो गई। वहीं, तकरीबन 12 लोग घायल हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग की।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10वीं में पढ़ने वाले दो छात्र पेपर देकर लौट रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच हल्की बहस ने लड़ाई का रूप ले लिया। धीरे-धीरे दोनों पक्षों के लोगों की संख्या बढ़ गई। इसके बाद एक पक्ष के गांव से आए तकरीबन 5000 हजार लोगों ने एक वर्ग विशेष के गांव वडवाली पर हमला बोल दिया।

आरोप है कि लोगों ने 20 से ज्यादा घरों में आग लगा दी। इसके साथ ही वहां खड़े वाहनों और दूसरी संपत्तियों को भी आग के हवाले कर दिया। डर की वजह से कई परिवार अपना घर छोड़कर दूसरी जगह चले गए। पुलिस के आलाधिकारी मौके पर हैं और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com