(AU)
सीबीआई पीएनबी घोटाले में प्रमुख आरोपी मेहुल चोकसी के गीतांजलि समूह की देश स्थित 18 सहायक कंपनियों की बैलेंस शीट खंगाल रही है। इसका मकसद घोटाले की 11400 करोड़ रुपये की गारंटी के आधार पर बैंकों से ली गई रकम के लेनदेन का पता लगाया जा सके। बैंकों से ली गई रकम के लेनदेन का पता लगाना मकसद
सीबीआई अधिकारियों ने रविवार को बताया कि अन्य बैंक अधिकारियों के अलावा गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों गोकुलनाथ शेट्टी, मनोज खराट और हेमंत भट्ट से पूछताछ की जा रही है ताकि पूरे घोटाले और इसकी व्यापकता का पता लगाया जा सके। एजेंसी मेहुल चोकसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद छापेमारी के दौरान बरामद बड़े सर्वर से जब्त रिकॉर्ड का विश्लेषण कर रही है।
चोकसी और नीरव मोदी के पीएनबी अधिकारियों से मिलीभगत से हुए घोटाले में संभावित रिश्वत के सवाल पर अधिकारियों ने कहा कि इसकी अभी जांच की जा रही है और वे अभी यह नहीं बता सकते हैं कि इसमें नियमित भुगतान होता था या नहीं। एक अधिकारी ने कहा कि अभी हमारा ध्यान घोटाले की व्यापकता, पैसों के लेनदेन और अन्य बड़े अधिकारियों की भूमिका पर है।