(AU)
यूपी की अखिलेश सरकार में परिवहन मंत्री गायत्री प्रजापति सूबे की पुलिस के सामने आज सरेंडर कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गायत्री के सामने आकर सरेंडर करने की खबरें मिल रही हैं। सामूहिक बलात्कार के केस में आरोपी प्रजापति फिलहाल फरार हैं। अमेठी से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार गायत्री प्रजापति के खिलाफ पहले से ही लुकआउट नोटिस जारी किया जा चुका है और उनका पासपोर्ट भी निरस्त्र कर दिया गया है।वहीं एडीजी दलजीत चौधरी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि गायत्री प्रजापति केस में यूपी एसटीएफ ने नोएडा से दो और लोगों को अरेस्ट किया है।