गरीबी से जूझ रहे पद्म पुरस्कार विजेताओं को हर माह 10,000 देगी ओडिशा सरकार

0

(AU)

ओडिशा सरकार ने आर्थिक संकट से जूझ रहे राज्य के पद्म पुरस्कार विजेताओं को हर माह 10,000 रुपये देने का फैसला किया है। राज्य के संस्कृति विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को मंजूरी दे दी। पटनायक ने इससे पहले आर्थिक संकट से जूझ रहे इन पुरस्कार विजेताओं के हालात के बारे में संस्कृति विभाग को अध्ययन करने को कहा था। उल्लेखनीय है कि राज्य के चार पद्मश्री विजेता हालदर नाग, दैतारी नाईक, कमला पुजारी और जितेंद्र हरिपाल हाल ही में अपनी गरीबी के कारण सुर्खियों में थे।
पहाड़ों के बीच से तीन किलोमीटर लंबी नहर खोदने के लिए 2018 में पद्मश्री से नवाजे गए 75 वर्षीय जनजातीय किसान दैतारी ने खुलेआम यह पुरस्कार लौटाने की धमकी दी थी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com