(AU)
इस बार का गणतंत्र दिवस बेहद खास होने वाला है। इसकी फुल ड्रेस रिहर्सल 23 जनवरी होगी। इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियास बोलसोनारो होंगे। इस बार के परेड में कुछ खास झांकियां भी दिखने वाली हैं। जैसे एनडीआरएफ की झांकी पहली बार परेड में हिस्सा लेगी, वहीं काशी की झांकी भी दर्शकों को दिखेगी। असली परेड से पहले देखें कौन-कौन सी झांकियां इस बार दिखेंगी और 23 जनवरी को होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान आपको किन रास्तों से बचकर जाना है और कौन से मार्ग रहेंगे बंद जाने हर एक डिटेल गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल बृहस्पतिवार 23 जनवरी को आयोजित की जाएगी। रिहर्सल परेड बृहस्पतिवार सुबह 9:50 मिनट पर विजय चौक से शुरू होकर लालकिला तक जाएगी। परेड विजय चौक से राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, डब्ल्यू पाइंट (तिलक ब्रिज), बहादुर शाह जफर मार्ग और सुभाष मार्ग होते हुए लालकिला मैदान पहुंचेगी। 26 जनवरी को परेड इस रूट से गुजरेगी और यही रास्ते बंद रहेंगे। 23 जनवरी को दो मेट्रो स्टेशन व 26 जनवरी को चार मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे।