(AU)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यहां 1011 ग्राम पंचायतों से आए प्रधानों से नदी संस्कृति को पुनर्जीवित करने और गंगा की निर्मलता के लिए जन सहभागिता की अपील की।गंगा में मूर्ति विसर्जन न करने का संकल्प दिलाने के साथ ही आह्वान किया कि पौधे सरकार उपलब्ध कराएगी, आप सब एकजुट होकर नदी तटों पर सघन पौधरोपण अभियान चलाएं। ‘नमामि गंगे’ परियोजना का जिक्र करते हुए गंगा निर्मलता के लिए प्रधानमंत्री के प्रयासों की सराहना की।