क्या मणिपुर में भी विश्वास मत हासिल कर पाएगी भाजपा, फ्लोर टेस्ट आज

0

(AU)

गोवा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के बाद भाजपा के लिए अगली चुनौती मणिपुर में सरकार बनाने की है। सोमवार को फ्लोर टेस्ट होना है। भाजपा विधायक बिरेन सिंह को विश्वास मत दिलाने के लिए एकजुट हो गए हैं। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक एक निर्दलीय और एक तृणमूल कांग्रेस विधायक के साथ भाजपा के विधायकों ने गुरुवार से एक होटल में शरण ले रखी है, जहां रणनीतियों पर विचार चल रहा है।विधायकों को होटल में रखने के पीछे वजह बताई जा रही है कि शहर में अगर वे रहेंगे तो उन्हें भ्रमित किया जा सकता है। हालांकि इस बात पर भाजपा विधायक थोकचोम राधेश्याम ने संडे एक्सप्रेस से कहा, ”ऐसा नहीं है कि कांग्रेस द्वारा भ्रमित किए जाने के डर से विधायकों को एक जगह रखा गया है, हम लोग यहां थोड़ा आराम करने और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रणनीतियां बनाने के लिए रुके हैं।”

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com