कोरोना को मात देने को अब 10 लाख किशोरों को लगेगा अब कोवैक्सीन का टीका

0

(Hindustan)

उत्तराखंड में 10 लाख किशोरों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के तीन जनवरी से टीकाकरण के ऐलान के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेश में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. कुलदीप मर्तोलिया ने बताया कि प्रदेश में 15 से 17 साल की उम्र के आठ से दस लाख के किशोर हैं।

सभी जिलों को कह दिया गया है कि वह अपने जिलों में तैयारी करें और डाटा तैयार कर भेजें। सभी किशोरों को कोवैक्सीन की डोज दी जाएगी। कोवैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जा सकती है। सभी जिलों को इस आयु वर्ग का डाटा मांगा गया है ताकि तय उम्र के किशोरों का टीकाकरण जल्द पूरा किया जा सके।

देहरादून में कोविन पोर्टल के प्रभारी डा. आदित्य सिंह का कहना है कि 15 से 17 साल की उम्र के किशोरों का डाटा कंपाइल करना शुरू कर दिया गया है। एक-दो दिन में इसे फाइनल कर दिया जाएगा। उन्हीं केंद्रों पर किशोरों को डोज दी जा सकेगी। जहां टीकाकरण हो रहा है।

किशोरों को वैक्सीन फार्माजेट इंजेक्टर से लगाई जा सकती है। हालांकि अभी यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। अगर ऐसा हुआ तो इसके लिए अलग से ट्रेनिंग वैक्सीनेटरों को देनी होगी। फार्माजेट इंजेक्टर में बिना दर्द का एहसास हुए इंजेक्शन लगाया जाता है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com