कोरोना के 8,503 नए मामले आए सामने, सक्रिय केस बढ़े

0

(D.J)

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में गुरुवार के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है। सक्रिय मामलों में हल्की बढ़ोतरी देखी गई है और साथ ही मौतों में भी इजाफा हुआ है। देखा जाए तो नए मामले कई दिनों से 10 हजार से नीचे ही बने हुए हैं। देश में महामारी फिलहाल काबू में लगती है, लेकिन नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले मिलने के बाद एक बार फिर से लोगों में गंभीरता देखी जा सकती है। अभी कुछ राज्यों में ही इस नए वेरिएंट के मामले रिपोर्ट हुए हैं, लेकिन इसको लेकर सावधानी बरतनी चाहिए। इस बीच भारत में कोविड-19 के ताजा आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हैं। शुक्रवार को ताजा अपडेट के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटे की अवधि में 8,503 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए। इसके साथ ही देश में COVID-19 मामलों की कुल संख्या 3 करोड़ 46 लाख 74 हजार 744 हो गई है, जबकि एक्टिव केस बढ़कर 94,943 हो गए।

सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 624 लोगों की कोरोना वायरस से मौत भी हुई है। इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,74,735 हो गई है। 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 201 मामलों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके अलावा, राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.36 प्रतिशत दर्ज की गई है।

पिछले 43 दिनों से नए कोरोना वायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि 15,000 से नीचे दर्ज की गई है। दैनिक सकारात्मकता दर 0.66 प्रतिशत दर्ज की गई थी। पिछले 67 दिनों से यह दो फीसदी से भी कम है। साप्ताहिक सकारात्मकता दर भी 0.72 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय के मुताबिक पिछले 26 दिनों से यह एक फीसदी से नीचे है। बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 41 लाख 05 हजार 066 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत हो गई। बीते दिन 7,678 लोग डिस्चार्ज हुए।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com