(D,J)
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,82,970 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 1,88,157 लोग रिकवर हुए हैं। इसके अलावा 441 लोगों की मौत भी हुई है।
मंगलवार के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। कल कोरोना के 2,38,018 नए मरीज मिले थे जबकि आज 2,82,970 नए मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले आज 44,952 मरीज बढ़े हैं।
वहीं, ओमिक्रोन के मामले में भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या बढ़कर 8,961 हो गई है। देश में अब एक्टिव केसों की संख्या 18 लाख 31 हजार हो गई है। वहीं, अब तक कुल 3,55,83,039 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक देश में 4,87,202 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा पाजिटिविटी रेट बढ़कर अब 15.13 फीसद हो गया है।