कॉल ड्रॉप: ट्राई ने 4जी नेटवर्क के लिये नये गुणवत्ता मानक तय किये

0

(AU)

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने 4जी नेटवर्क पर कॉल की गुणवत्ता का आकलन करने के लिये आज नये मानक जारी किये ताकि ग्राहकों के सामने बात करते हुये आवाज कटने जैसी दिक्कतों की जांच की जा सके। दूरसंचार नियामक ट्राई ने डेटा पैकेट के आधार पर 4जी नेटवर्क पर काल की गुणवत्ता परखने का फैसला किया है। यह मानक 2जी और 3जी नेटवर्क पर कॉल ड्रॉप के आकलन के लिये इस्तेमाल होने वाले मानकों से अलग है।

नियामक ने दूरसंचार ऑपरेटरों को यह सुनिश्चित करना अनिवार्य किया है कि कॉल के अपलिंक और डाउनलिंक के दौरान प्रेषित कुल डेटा पैकेट के 2 प्रतिशत या उससे अधिक की हानि नहीं होनी चाहिये ताकि कॉल की गुणवत्ता बेहतर रहे।  उपग्रह से जमीन पर आने वाले संवाद को डाउनलिंक कहा जाता है और जब संवाद जमीन से उपग्रह की ओर जाता है तो उसे अपलिंक कहा जाता है। डेटा का उपयोग करके 4जी नेटवर्क पर वॉयस कॉल किया जाता हैं क्योंकि संपूर्ण नेटवर्क इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) तकनीक का उपयोग करके बनाया गया है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com