(AU)
टीवी पर कॉमेडी शो न छोड़ने की जिद नवजोत सिद्धू अड़े हैं। जिस पर अब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दो टूक कह दिया है कि सिद्धू टीवी शो में काम करना चाहते हैं, तो वो इसे जारी रख सकते हैं। लेकिन सरकार इसके बाद उनका मंत्रालय बदल सकती है। दरअसल बात ये है कि जबसे सिद्धू पंजाब की अमरिंदर सिंह सरकार के मंत्री बने हैं तभी से विरोधी पक्ष मांग कर रहा है कि सिद्धू को कपिल शर्मा शो छोड़ देना चाहिए। विरोधी दलों के नेताओं का कहना है कि, या तो टीवी शो करों या राजनीति।पिछले हफ्ते पंजाब में नई सरकार के शपथ लेने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने साफ कहा था कि वह मंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के साथ-साथ अपना टीवी करियर भी जारी रखना चाहते हैं।