(Hindustan)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल अपने मंत्रियों से कहा कि वे अपने राज्य मंत्रियों के साथ पूरा तालमेल रखें। सरकारी बैठकों में राज्य मंत्रियों को भी शामिल करें। भ्रष्टाचार, अनियमितता की एक भी घटना बर्दाश्त नहीं है। निर्णय मेरिट के आधार पर लें। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। विपक्षी दलों को भी अहमियत देने पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में रहते हैं। मंडलीय भ्रमण के दौरान हमें विपक्षी दलों के जनप्रतिनिधियों से संवाद कर सुझाव लेना चाहिए।
सीएम योगी की ये सीख तब सामने आई है जब उनके दो मंत्री नाराज बताये जा रहे हैं। बुधवार को लखनऊ के राजनीतिक गलियारों में एक तरफ जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफ की चर्चा है तो दूसरी ओर मंत्री जितिन प्रसाद की। कहा जा रहा है कि जलशक्ति राज्यमंत्री अपने विभाग में अधिकारियों द्वारा उपेक्षा किए जाने से नाराज हैं तो जितिन प्रसाद पीडब्ल्यूडी में तबादलों को लेकर बड़ी कार्रवाई से। इस मामले में उनके ओएसडी, चीफ इंजीनियर और 4 अन्य अधिकारियों पर गाज गिर चुकी है।