(AU)
केरल में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों के लेकर भारतीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) लगातार नाराजगी जाहिर कर रहा है। अब आरएसएस प्रचारक राकेश सिन्हा ने कहा कि केरल अराजकता के चंगुल में फंस गया है। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं वहां राष्ट्रपति शासन की मांग करता हूं, क्योंकि वहां कोई और रास्ता नहीं बचा है।’बता दें कि कोझिकोड में रविवार को फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया गया। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शनिवार को कोझिकोड में चार आरएसएस कार्यकर्ता और एक बीजेपी वर्कर पर हमला बोला गया, जिसे पांचों गंभीर रुप से घायल हो गए।