(AU)
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) तथा नोटबंदी का बचाव करते हुए कहा कि नए जूते शुरुआत में कुछ दिनों तक काटते हैं, लेकिन बाद में आरामदायक हो जाते हैं। उन्होंने उन रिपोर्ट को खारिज किया, जिनमें कहा गया है कि जीएसटी तथा नोटबंदी से नौकरियां घटी हैं और कहा कि दोनों मुद्दों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है।
यहां दूधिया गांव के निकट एक कार्यक्रम से इतर उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से एक ऐसा माहौल बनाया जा रहा कि नोटबंदी तथा जीएसटी ने नौकरियों के अवसरों में कमी लाई है।