(HT)
केदारनाथ धाम में नेहरु पर्वतारोहण संस्थान द्वारा 43 भवनों का निर्माण जारी है। इन भवनों में प्रथम चरण का काम करीब 70 फीसदी पूरा हो गया है। केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों के कुल 113 भवन निर्माण किए जाएंगे।
निम के मनोज सेमवाल द्वारा जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को जानकारी दी गई कि केदारनाथ यात्रा-मार्ग में किए जा रहे पुननिर्माण कार्य प्रगति पर है। केदारनाथ में घाट पर बीते माह से चेजिंग रूम और प्रोटेक्शन का कार्य भी प्रारम्भ किया गया है। तीन स्थान पर जीएमवीएन के समीप, भैरवनाथ मन्दिर तथा गरुड़चट्टी जाने के लिए क्रमशः सरस्वती नदी पर दो तथा मंदाकिनी नदी पर एक पुल निर्माण का कार्य भी किया जाना है।