(AU)
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद भी आचार संहिता में राहत नहीं दिए जाने का मसला भी केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा है। उन्होंने केंद्र से मतगणना तक प्रदेश को विशेष राहत देने की बात कही है, जिससे जनहित के लंबित कार्यों का तेजी से निस्तारण हो सके। वीरवार को पटियाला हाउस में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आय से अधिक संपत्ति मामले की सुनवाई होनी है।
एक दिसंबर को उन्हें कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए जारी होने वाले चुनाव कार्यक्रम का हिस्सा बनना है। निर्वाचन आयोग से अनुमति मिलने के बाद मुख्यमंत्री बुधवार सुबह दिल्ली रवाना हुए। उनकी केंद्रीय कानून मंत्री से मुलाकात तय थी। दोनों नेताओं ने मतदान के बाद आचार संहिता से प्रभावित दैनिक कामकाज को लेकर चर्चा की। प्रदेश सरकार लगातार निर्वाचन आयोग से आचार संहिता में राहत देने की मांग कर रही है, लेकिन आयोग के सख्त रवैये से प्रदेश में कामकाज प्रभावित हो रहा है।