केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़कर हुआ 12 फीसद

0

(DJ)

केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन फीसद बढ़ाने का फैसला किया है। अब यह 9 फीसद से बढ़कर 12 फीसद हो जाएगा। कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका लाभ 1 जनवरी 2019 से मिलेगा। आज शाम को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सरकार की ओर से तीन तलाक बिल, इंडियन मेडिकल काउंसिल, कंपनी लॉ अमेंडमेंट और बेनिंग ऑफ अनरेगुलेटेड डिपॉजिट स्कीम बिल से जुड़े अध्यादेश को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही अहमदाबाद मेट्रो फेज 2 और रैपिड रेल सेवा को भी कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी है। इसके अलावा ऊर्जा सुरक्षा योजना के तहत किसानों की बंजर जमीन का इस्तेमाल सोलर पावर के लिए करने के लिए मंजूरी मिली। बैठक में कैबिनेट ने दिल्ली-मेरठ के बीच 82.15 किलोमीटर तक रीजनल रेपिड ट्रांजिट सिस्टम को बनाने की मंजूरी भी दी। इसके निर्माण की कुल लागत 30,274 करोड़ रखी गई है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com