(AU)
योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित पतंजलि आयुर्वेद के फूड पार्क का मामला यूपी के कुछ अफसरों के कारण बिगड़ा था। हालांकि उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दखल के बाद अब मामला सुलझ गया है।
बाबा रामदेव ने रविवार को एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में ये बात कही। उनसे पूछा गया था कि आपके काम भी अटकते हैं तो आम आदमी का क्या होता होगा। उन्होंने कहा, कुछ अफसरों ने बात बिगाड़ दी थी। अब सब ठीक हो गया है। जल्द ही फूड पार्क का काम शुरू हो जाएगा।