(Hindustan)
गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में मौनी अमावस्या पर तीन करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे, ऐसा कुम्भ मेला प्रशासन का आकलन है। मुख्य स्नान पर्व के दो दिन पहले से ही भारी भी मेला क्षेत्र में पहुंच रही है। संगम की ओर जाने वाली सभी सड़कें रविवार को आस्थावानों से भरी रहीं। बाहर से आने वाली गाड़ियों को शहरी सीमाओं के चारों ओर रोकने के कारण श्रद्धालुओं को 10 से 15 किमी का सफर पैदल तय कर संगम तक पहुंचना पड़ा।
सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों और निशक्त लोगों को हुई। भीड़ के कारण लखनऊ और कानपुर रोड पर जाम की स्थिति रही। कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि आठ किमी के क्षेत्र में 40 घाट स्नान के लिए बनाए गए हैं। सोमवार और मंगलवार को अक्षयवट व सरस्वती कूप का दर्शन सुलभ नहीं हो सकेगा। डीआईजी कुम्भ केपी सिंह ने बताया कि मौनी अमावस्या के लिए पुलिस बल की संख्या बढ़ाई गई है।