(AU)
प्रवासियों की अगवानी की तैयारियां पूरी होने के बाद बुधवार को पुलिस तथा अन्य विभागों ने ग्राउंड रिहर्सल किया गया। इस दौरान जिन जिन रूटों पर प्रवासियों को जाना है, सभी जगह रिहर्सल किया गया। उधर गुरुवार को प्रवासियों के यहां पहुंचने के बाद कुछ जगहों पर यातायात प्रतिबंध लगाए गए हैं।
कुछ जगह थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक रोकी जाएगी। बुधवार शाम को ब्रीफिंग के बाद ग्राउंड रिहर्सल किया गया। जहां जहां प्रवासियों को जाना है, उन सभी जगह डीआईजी और डीएम समेत सभी बड़े अधिकारी और सुरक्षा में लगाई गई टीमें पहुंचीं। स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य सभी विभाग जो अगवानी में शामिल रहेंगी, सभी के अधिकारियों ने रिहर्सल में हिस्सा लिया।
एसपी सुरक्षा आशुतोष मिश्रा ने बताया कि 24 जनवरी को सेक्टर 2, 3, 4, 18, 19 और 20 में वाहनों का प्रवेश सुबह नौ बजे के बाद प्रतिबंधित रहेगा। इन सेक्टरों में जाने वाले वाहनों को निकटवर्ती पार्किंग में खड़ा करने की सुविधा दी जाएगी।