(DJ)
यागराज के कुंभनगर में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक कर इतिहास बनाने जा रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐतिहासिक फैसले भी कर सकते हैं। सरकार किसानों और गरीबों के साथ ही हिंदुत्व के एजेंडे पर भी कोई महत्वपूर्ण फैसला ले सकती है। संकेत मिल रहे हैं कि कैबिनेट अयोध्या में राम मंदिर निर्माण संबंधी मामले में सुप्रीम कोर्ट से जल्द फैसला देने के लिए अनुरोध प्रस्ताव ला सकती है। इसके अलावा अयोध्या में श्रीराम की भव्य 251 मीटर ऊंची प्रतिमा निर्माण और सामान्य वर्ग के गरीबों को दस प्रतिशत आरक्षण का मानक तय करने संबंधी प्रस्ताव भी आ सकते हैं।
कैबिनेट के एजेंडे में मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में कुष्ठ रोग से प्रभावित परिवार को भी शामिल करने का प्रस्ताव शामिल है। आवास विहीन या जर्जर आवासों में रह रहे कुष्ठ रोग से प्रभावित परिवारों को भी सरकार मुख्यमंत्री आवास देगी। इसके अलावा शाहजहांपुर महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड का संचालन पांच वर्ष की अवधि के लिए राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड को सौंपे जाने का भी प्रस्ताव आएगा। किसानों के हक में लगातार फैसले कर रही सरकार उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मंडी अधिनियम के 21वां संशोधन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नियमावली बनाने के उद्देश्य से संशोधन का भी प्रस्ताव ला सकती है।