(AU)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चार जजों द्वारा सुप्रीम कोर्ट की कार्यप्रणाली को लेकर उठाए गए सवालों को बहुत ही गंभीर करार दिया। उन्होंने जज बीएच लोया की मौत की जांच सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज से कराने की भी मांग की। राहुल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जस्टिस चेलमेश्वर का लोकतंत्र को लेकर दिया गया बयान बहुत ही महत्वपूर्ण है और जजों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सावधानी से ध्यान देने की जरूरत है।
देश में ऐसी घटना पहली बार हुई है। जजों ने जज लोया के मामले का भी जिक्र किया है। इस मामले की भी निष्पक्ष जांच कराने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिन्हें न्याय से प्यार है और सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है, वे सभी लोग इस मुद्दे को देख रहे हैं। ऐसे में इसका हल निकालना बहुत ही जरूरी है। बता दें कि जजों के मोर्चे के बाद सरकार में हलचल बढ़ गई है। सरकार ने इसे न्यायपालिका का अंदरूनी मामला बताने का साफ संदेश दे दिया है। हालांकि सरकार की निगाहें सीजेआई दीपक मिश्रा के भावी रुख पर है।