(Hindustan)
वेस्ट यूपी और उत्तराखंड की कांवड़ यात्रा पर आतंकी साया मंडरा रहा है। खुफिया इनपुट मिलते ही यूपी और उत्तराखंड के अधिकारी स चौकन्ने हो गए हैं। तय हुआ है कि एटीएस की निगरानी में जहां कांवड़ यात्रा निकलेगी, वहीं आम नागरिकों के वेष में पुलिस और एटीएस के जवान भी साथ चलेंगे। उधर सुरक्षा के मद्देनजर देहरादून में दोनों राज्यों के पुलिस और खुफिया अफसरों की बैठक भी हुई।
वेस्ट यूपी में कांवड़ यात्रा का खासा धार्मिक महत्व है। सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली और उधर अलीगढ़ तक लाखों श्रद्धालु कांवड़ यात्रा लेकर चलते हैं। कांवड़ यात्रा 28 जुलाई से नौ अगस्त तक चलेगी। बीते कुछ सालों पर नजर डाली जाए तो वेस्ट यूपी में कई संदिग्ध आतंकवादी पकड़े जा चुके हैं, वहीं खुफिया एजेंसियों को कुछ स्लीपिंग माड्यूल्स होने का भी इनपुट है। इसके अलावा अगले साल लोकसभा चुनाव हैं। अंदेशा व्यक्त किया गया है कि ऐसे में राष्ट्रविरोधी तत्व कांवड़ यात्रा को निशाना बनाकर माहौल खराब कर सकता है।