(AU)
कांग्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बिहार में गठबंधन को कमजोर करने के लिए सीधे-सीधे नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने से पहले ही विपक्ष की प्रत्याशी मीरा कुमार को हारा हुआ बताने के लिए नीतीश को कठघरे में खड़ा कर दिया है। बिहार में महागठबंधन के अंदर तनाव तो काफी दिनों से था, लेकिन एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को नीतीश के समर्थन के बाद अब संकट गहरा गया है। सूत्र बताते हैं कि महागठबंधन की टूट को लेकर बस तारीख की घोषणा होना ही बाकी है।
नीतीश पर सीधा हमला बोलते हुए आजाद ने कहा कि जो लोग एक सिद्धांत पर भरोसा करते हैं वे एक फैसला करते हैं, लेकिन जो लोग कई सिद्धांतों पर भरोसा करते हैं वे कई तरह के फैसले लेते हैं। गुलाम नबी आजाद ने मीडिया से कहा कि मीरा कुमार को हराने की शुरुआत तो नीतीश ने ही की है। हमने तो जिताने के लिए ही उन्हें सर्वसम्मति से उम्मीदवार बनाया है। भाजपा के नीतीश से समर्थन न मांगने के बयान पर उनकी चुप्पी से भी कांग्रेस असहज है।