(AU)
आतंकवाद प्रभावित जम्मू-कश्मीर में अब शांति स्थापित हो रही है। यही सही समय है कि कश्मीर समस्या को हल करने के लिए बातचीत शुरू की जाए। यह बात मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कही। कहा कि अब घाटी में शांति के बीज अंकुरित होने लगे हैं। इनको अब सिंचित करने और इसमें खाद डालने की जरूरत है। यह तय है कि इसके बाद इसका जो फल होगा, वह मीठा होगा।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए उस भाषण का स्वागत किया, जिसमें उन्होंने कश्मीरी लोगों को गले लगाने के लिए देशवासियों से कहा था। इसके अलावा कश्मीरियों तक पहुंचने के लिए केंद्र के हालिया प्रयासों का भी स्वागत किया। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा था कि केंद्र सभी हितधारकों के साथ वार्ता के लिए तैयार है, फिर भाजपा नेता राम माधव ने भी इस बात को दोहराया कि किसी के साथ बिना शर्त बातचीत हो सकती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत बड़ी बात थी, जिसमें रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेडियो पर प्रसारित मन की बात में एक कश्मीरी युवा बिलाल डार की डल झील की सफाई करने पर प्रशंसा की थी, जो कि अखबारों की पहले पेज की खबर थी और सोशल मीडिया पर इसकी सबसे ज्यादा चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीर घाटी के लिए यह स्वागत योग्य कदम हैं, जहां के लोग शांति बहाली की प्रतीक्षा बड़ी उत्सुकता से कर रहे हैं।