कश्मीर में रमजान के समय सीजफायर पर विचार करेगा केंद्र : राजनाथ

0

(DJ)

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि रमजान के समय सीजफायर रखने संबंधी जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की मांग पर केंद्र सरकार विचार करेगी। हालांकि, इस बारे में अभी उनकी महबूबा मुफ्ती से कोई मुलाकात नहीं हुई है। उन्होंने पिछले दिनों कश्मीर में पर्यटक की पत्थरबाजी से जान जाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि इसकी पुनरावृत्ति नहीं होने दी जाएगी। पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर है। वह गुरुवार को लखनऊ के मोहनलालगंज में बीएसएफ की 125 बटालियन के नवनिर्मित गैर आवासीय भवनों के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि अटल जी के नेतृत्व में छह साल और मोदी जी के चार साल के कार्यकाल को मिला दिया जाए तो इन 10 साल में भाजपा पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं लगा है। काम कम हुआ है या ज्यादा किया गया है, इस पर तो बहस हो सकती है लेकिन सरकार की नीयत को लेकर कोई सवाल नहीं उठा सकता। साथ ही उन्होंने कहा कि 2019 के आम चुनाव में भी भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा। वहीं, कर्नाटक के चुनाव में भी भाजपा अपनी सरकार बनाएगी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com