कश्मीर घाटी में जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा, लहराए गए पाकिस्तानी झंडे

0

(AU)

कश्मीर घाटी में जुमे की नमाज के बाद हिंसक प्रदर्शन हुए। श्रीनगर के अलावा उत्तरी कश्मीर के सोपोर और अन्य कई इलाकों में सुरक्षाबलों पर पत्थर बरसाए गए। आईएस और पाकिस्तान के झंडे भी लहराए गए। सुरक्षाबलों के साथ झड़प के बाद प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए।हिंसक झड़पों में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। इनमें सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं।शुक्रवार को जैसे ही श्रीनगर के नौहट्टा स्थित जामिया मस्जिद में जुमा की नमाज खत्म हुई तो युवाओं ने चुनाव बहिष्कार रैली निकालने की कोशिश की।

चुनाव बहिष्कार की नारेबाजी करते हुए युवा रैली की शक्ल में बाहर मस्जिद परिसर से निकलने लगे तो सुरक्षा बलों ने उन्हें रोका। इस दौरान युवाओं की सुरक्षा बलों के साथ धक्का मुक्की तथा झड़प होने लगी। देखते ही देखते हुए उन्होंने सुरक्षा बलों पर पथराव शुरू कर दिया। स्थिति को नियंत्रण से बाहर होता देख सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com