कश्मीर के पुलवामा में 24 घंटे से मुठभेड़ जारी, तीसरा आतंकी भी ढेर

0

(AT)

सोमवार से जारी इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल अब तक तीन आतंकियों को ढेर कर चुके हैं. ये एनकाउंटर पुलवामा के बामनू इलाके में चल रहा है. बताया जा रहा है कि इलाके में अभी और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. ये एनकाउंटर सोमवार सुबह शुरू हुआ था. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने तीन नए आतंकियों को अपना निशाना बनाया. जबकि अभी एक और आतंकी के छिपे होने की आशंका है.

इस दौरान गोलीबारी में 10 प्रदर्शनकारियों के घायल होने की भी खबर है. एनकाउंट के बीच प्रदर्शन कर रहे नौजवान सुरक्षाबलों की गोली का शिकार होने से घायल हो गए.  बता दें कि जून के आखिर में ही सेना ने कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ एक्शन प्लान तैयार किया था. सेना ने घाटी से आतंक का खात्मा करने के लिए ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ तैयार किया है. जिसमें सुरक्षाबलों ने कश्मीर में मौजूद 258 आतंकियों की लिस्ट तैयार की है. इस लिस्ट के आधार पर घाटी से आतंकियों का सफाया किया जा रहा है.

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com