(AU)
कश्मीरियों पर हो रहे हमलों से परेशान केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को इनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। राजस्थान में कश्मीरी छात्रों की कथित पिटाई और उत्तर प्रदेश में कश्मीरियों को राज्य छोड़ कर चले जाने संबंधी होर्डिंग की घटना के सामने आने के बाद गृहमंत्रालय ने राज्यों को निर्देश दिए हैं। निर्देश में कहा गया है कि कश्मीरी देश के बराबर के नागरिक हैं। उनके खिलाफ माहौल बनाने वाले लोगों से सख्ती से निबटा जाए।
गृहमंत्रालय ने कश्मीरियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। जम्मू-कश्मीर से बाहर रहने वाले कश्मीरी किसी भी संकट में 011-23092885 और 011- 23092923 पर फोन कर मदद मांग सकते हैं। यह नंबर गृह मंत्रालय कंट्रोल रूम से संचालित है। उत्तर प्रदेश सरकार ने मेरठ में लगी होर्डिंग उतरवा दी है और उत्तर प्रदेश नव निर्माण सेना नाम की स्वयंभू संस्था के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। राजस्थान सरकार ने भी कश्मीरियों पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है।