दिव्यहिमाचल
हिमालयन आईटीआई लगबलियाणा में विश्व की प्रसिद्ध कंपनी मारुति सुजुकी गुरुग्राम मानेसर प्लांट के लिए 27890 रुपए प्रतिमाह सैलेरी पर 2000 आईटीआई पास बच्चों को 11 अक्तूबर 2023 को रोजगार देने आ रही है। इसमें आईटीआई के प्रधानाचार्य आनंद कुमार का कहना है कि इसमें वे युवा भाग ले सकते हैं, जिनकी आयु 18 से 26 वर्ष के बीच में है और इसमें ट्रेड हैं फिटर, मोटर मेकेनिक, व्हीकल, मशीनिस्ट, ट्रैक्टर मेकेनिक, वेल्डर, पेंटर, टर्नर डीजल मेकेनिक में आईटीआई पास हो भाग ले सकते हैं।
इसके लिए कंपनी की तरफ से 11 अक्तूबर, 2023 को हिमालयन आईटीआई में लिखित परीक्षा ली जाएगी और 12 अक्तूूबर 2023 को मौखिक परीक्षा ली जाएगी। लिखित तथा मौखिक परीक्षा में भाग लेने से पहले सभी बच्चों को इस लिंक पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी अभ्यार्थी परीक्षा में नहीं बैठ सकता। इसके अतिरिक्त कंपनी की तरफ से विशेष सुविधा के रूप में खाना व वर्दी दी जाएगी। प्रत्येक विद्यार्थी वांछित प्रमाण पत्र साथ लेकर सुबह नौ बजे से पहले हिमालयन आईटीआई के प्रांगण में पहुंचना सुनिश्चित करें और अधिक जानकारी के लिए हिमालयन आईटीआई लगवलियाणा में संपर्क करें।