कर्नाटक सरकार गठन पर चर्चा करने राहुल गांधी के घर पहुंचे कुमारस्वामी

0

(Hindustan)

जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी यूपीए की प्रमुख सोनिया गांधी और कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात करके कुमारस्वामी कर्नाटक में सरकार गठन पर चर्चा करेंगे। कुमारस्वामी शाम करीब पांच बजे दिल्ली पहुंचे हैं। दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती से भी मुलाकात की। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक कुमारस्वामी सोनिया और राहुल गांधी से करीब सात बजे मुलाकात करेंगे। वे अभी दिल्ली में कर्नाटक भवन पहुंच चुके हैं।

दिल्ली निकले से पहले कुमारस्वामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, ‘मैं नई दिल्ली जा रहा हूं, मैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से मुलाकात करूंगा। उनके साथ चर्चा के निष्कर्ष के आधार पर इस पर निर्णय किया जाएगा कि कांग्रेस और जेडीएस विधायकों में से कितने मंत्री बनेंगे।’ बी एस येदियुरप्पा ने शनिवार को विधानसभा में शक्तिपरीक्षण का सामना किये बिना ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ दे दिया था क्योंकि भाजपा जरूरी बहुमत नहीं जुटा पाई। इसके बाद कुमारस्वामी ने राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात के बाद कहा कि उन्हें सरकार बनाने के लिए न्यौता मिला है।

जेडीएस के साथ मिलकर कांग्रेस कर्नाटक में सरकार बना रही है। कुमारस्वामी 25 मई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। कर्नाटक में सरकार को लेकर मीडिया में काफी रिपोर्ट्स चल रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स आई थीं कि कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस में ‘रोटेशनल सीएम’ फॉर्मूला के आधार पर सरकार बनेगी। हालांकि, कुमारस्वामी ने इस खबरों को रविवार को खंडन कर दिया था।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com