(DJ)
कर्नाटक की असली जंग एक मई से छिड़ेगी। भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली मई से नौ मई तक पूरे प्रदेश में 15 रैलियां करेंगे। जाहिर है कि अब तक दिख रही कड़ी टक्कर को वह आखिरी पड़ाव में आगे ले जाना चाहेंगे।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 12 मई को है। मुख्य प्रतिद्वंदी कांग्रेस और भाजपा ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। मैदान सज चुका है। अगर कांग्रेस की बात की जाए तो पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी भले ही पिछले पांच छह महीनों में दर्जनों चक्कर लगा चुके हैं। घूम घूम कर रैलियां भी कर रहे हैं लेकिन कर्नाटक की जनता में उनका कितना आकर्षण है यह इस बात से ही स्पष्ट हो जाता है कि रैलियों में पहले वह बोलते हैं और बाद में मुख्यमंत्री सिद्दारमैया। यानी कांग्रेस को इसका डर होता है कि राहुल आखिर तक भीड़ को शायद न रोक सकें। अगर सिद्दारमैया की बात की जाए तो उनका जोर अपने पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियों पर नहीं भाजपा के ऊपर आरोप लगाने पर होता है।