(AU)
कर्नाटक में बुधवार को कांग्रेस-जेडी(एस) गठबंधन शपथ ग्रहण करेगी। इस दौरान केवल मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर शपथ ग्रहण करेंगे। मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह बाद में होगा। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि मंत्रिमंडल में कुल 34 मंत्री शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के शपथ लेने के अगले दिन यानि 24 मई को बहुमत परीक्षण होगा। वेणुगोपाल के अनुसार, 34 मंत्रियों में से कांग्रेस के कोटे से 22 मंत्री होंगे जबकि मुख्यमंत्री सहित जेडीएस के कोटे से 12 मंत्री बनेंगे। विधानसभा के स्पीकर का पद कांग्रेस को मिला है। स्पीकर केआर रमेश कुमार होंगे। कर्नाटक की राजनीति में भारी उठापटक के दौरान कांग्रेस और जेडी(एस) के तारणहार रहे डीके शिवकुमार भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से एक दिन पहले एचडी कुमारस्वामी ने मंगलवार को हिंदुओं के पवित्र तीर्थस्थानों ‘धर्मस्थला’ व ‘श्रृंगेरी’ के मंदिरों में गठबंधन सरकार की सफलता के लिए प्रार्थना की।