कर्नाटक के स्थानीय चुनाव के नतीजे दिखाते हैं कि भाजपा को लोगों का समर्थन मिलना जारी है : शाह

0

(AU)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक के स्थानीय निकाय चुनावों के एलान के बाद पार्टी को ‘समर्थन जारी रखने’ के लिए राज्य के मतदाताओं को आज शुक्रिया कहा। उन्होंने दावा किया कि नतीजे जनता दल (एस) और कांग्रेस के बीच के ‘अपवित्र गठबंधन’ के खिलाफ लोगों के असंतोष को दिखाते हैं। शाह ने ट्वीट किया, “मैं भरोसे और भाजपा को लगातार समर्थन देने के लिए कर्नाटक के भाइयों एवं बहनों को हृदय से धन्यवाद देता हूं। मैं कर्नाटक के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि राज्य का अवसरवादी गठबंधन प्रदेश के लोगों की बेहतरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा द्वारा किये जा रहे कार्यों के बीच में नहीं आएगा।” उन्होंने अपने पार्टी के प्रदर्शन को शानदार करार दिया। शाह ने कहा, “भाजपा को भारी समर्थन और कांग्रेस एवं जद (एस) की सीटों में कमी कर्नाटक में अपवित्र गठबंधन को लेकर लोगों के असंतोष को दिखाता है।”

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com