(AU)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस को दलित विरोधी बताते हुए एक वीडियो जारी किया है। राहुल ने आरोप लगाया कि इनकी फासीवादी विचारधारा के मुताबिक आज भी दलित को समाज में सबसे निचले पायदान पर रहना चाहिए। ‘आंसर मादी मोदी हैशटैग’ से जारी वीडियो में बताया गया है कि मोदी के शासन में हर 12 मिनट पर एक दलित का उत्पीड़न हो रहा है। वहीं, हर दिन छह महिलाओं से दुष्कर्म हो रहा है।
दो मिनट के इस वीडियो में कुछ कथित दलित उत्पीड़न की घटनाएं दिखाई गई हैं। इसमें गुजरात के ऊना में दलितों की पिटाई और मध्य प्रदेश में दलित अभ्यर्थियों के सीने पर एससी/एसटी लिखने वाले फुटेज भी हैं। राहुल ने कहा है कि देश में होने वाली ऐसी घटनाओं पर मोदी की चुप्पी से आरएसएस और भाजपा की सोच का पता चलता है।