(AU)
विदेशी बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी के बावजूद, देश भर में ज्वेलर्स द्वारा मांग नहीं दिखी। इस वजह से बुधवार को सोना 40 रुपये की गिरावट में 31,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। औद्योगिक मांग घटने से चांदी भी 150 रुपये की गिरावट में 39,190 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई|
इस वजह से घटी मांग
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ऩे से सोने की चमक तेज हुई है। हालांकि, फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों से पहले निवेशकों के सतर्कता बरतने से सोने की बढ़त सीमित रही। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 7.05 डॉलर चढक़र 1,316.95 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.6 डॉलर प्रति औंस की बढ़त में 1,317.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
विदेशों में चांदी हाजिर भी 0.12 डॉलर की तेजी में 16.29 डॉलर प्रति औंस पर रही। सोना स्टैंडर्ड 40 रुपये की मामूली गिरावट में 31,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना इतनी ही गिरावट के साथ 31,200 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। 8 ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये पर स्थिर रही।