कटक में बोले पीएम मोदी, जनपथ नहीं जनमत से चल रही है हमारी सरकार

0

(DJ)

मोदी सरकार के कार्यकाल के चार साल पूरे हो चुके हैं। इसी सिलसिेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा दौरे पर हैं। सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर कटक में एक जनसभा की। वो यहां सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करने वाले हैं। इस दौरान मोदी ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि भगवान जगन्नाथ की भूमि से मुझे देश की 125 करोड़ जनता का अभिवादन करने का मौका मिला है। महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने इस पवित्र भूमि पर जन्म लिया था। आपकी आकांक्षाओं, सपनों और उम्मीदों की वजह से मैं काम करता रहता हूं। उन्होंने आगे कहा कि गरीबों का कल्याण करना ही हमारी प्राथमिकता है। इस सरकार में राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ऐसे हैं जिन्होंने गरीबी देखी है।

जनपथ नहीं जनमत से चल रही है सरकार: मोदी
मोदी ने कहा कि भारतीय जनता के इरादे उसी वक्त विश्व में गूंज उठे थे, जब तीन दशक बाद पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनी थी। अपनी सरकार के 4 साल पूरा होने पर मैं कह सकता हूं कि हमारी सरकार किसी जनपथ से नहीं जनमत से चल रही है। जब कन्फ्यूजन नहीं कमिटमेंट वाली सरकार चलती है तभी सर्जिकल स्ट्राइक, बेनामी संपत्ति पर कार्रवाई का फैसला लिया जाता है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com