(AU)
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें पिछले तीन दिन से लगातार घट रही हैं। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि शनिवार को भारतीय तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम में मामूली कमी करें। एक सप्ताह में कच्चे तेल की कीमतों में 2.34 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत 76.96 डॉलर प्रति बैरल रही, जबकि बृहस्पतिवार को इसकी कीमत 78.79 डॉलर थी।
एक ही दिन में कच्चे तेल की कीमतों में 1.83 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आई है। शुक्रवार को एक डॉलर की कीमत 67.87 रुपये रही। इस आधार पर एक ही दिन में तेल कंपनियों को कच्चे तेल पर 124.20 रुपये प्रति बैरल की बचत हुई। 17 मई, 2018 को कच्चे तेल की कीमत 79.30 डॉलर प्रति बैरल थी। बीते कुछ दिन में यह रुपये की बेहतर स्थिति है। इससे भी कच्चे तेल की कीमतों पर असर पड़ा है।