(NDTV INDIA)
आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. हालांकि, कच्चे तेल के दामों में पिछले हफ्ते कई बार गिरावट दर्ज हुई है, इसके बावजूद देश में ईंधन तेल के घरेलू दामों पर इसका कोई असर नहीं हुआ है.
इस हफ्ते की शुरुआत भी पेट्रोल-डीजल के दामों में स्थिरता के साथ हुई है. सोमवार यानी 20 दिसंबर, 2021 को एक बार फिर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. हालांकि, Crude oil prices में पिछले हफ्ते कई बार गिरावट दर्ज हुई है, इसके बावजूद देश में ईंधन तेल के घरेलू दामों पर इसका कोई असर नहीं हुआ है. अगर पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो शुक्रवार को वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 1.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.93 डॉलर प्रति बैरल रह गई थी. वहीं, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 1.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.51 डालर प्रति बैरल रह गया था.
देश में 3 नवंबर, 2021 के बाद से तेल के दाम स्थिर चल रहे हैं. वहीं, राजधानी दिल्ली में 2 दिसंबर, 2021 के बाद से पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आइए एक बार देख लेते हैं कि अलग-अलग शहरों में तेल के दाम क्या चल रहे हैं.