(Hindustan)
ओमिक्रोन प्रभावित देशों से बीते एक सप्ताह में दिल्ली आने वाले यात्रियों की बुधवार से दोबार आरटीपीसीआर जांच शुरू होगी। ये वो यात्री हैं, जिन्हें एयरपोर्ट पर निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद घर भेज दिया गया था। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सचिव ने सोमवार को सभी जिलाधिकारियों और जिला चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक की है।
बैठक में ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए विदेश से आने वाले यात्रियों की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मौजूद एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक एक दिसंबर से दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले जितने भी यात्री कोविड की निगेटिव रिपोर्ट लेकर घर गए हैं, उनकी आठवें दिन फिर से कोरोना जांच होगी।
आठवें दिन अगर आरटीपीसीआर जांच फिर से निगेटिव आती है तो सात दिन घर पर रहकर स्वास्थ्य का आकलन करना होगा। केंद्र सरकार पहले ही विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर कोविड जांच और उसके बाद सात दिन तक क्वारंटाइन का निर्देश जारी कर चुकी है। दिल्ली में अभी तक विदेश से आए यात्रियों में करीब 20 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। अभी तक हुए 12 जीनोम सिक्वेंसिंग में से सिर्फ एक मरीज में ओमिक्रोन स्वरूप की पुष्टि हुई है।